छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। BJP पदाधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बीजेपी नेताओं ने बताया कि रविवार को यहां पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना। उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने खुद साय के नाम का प्रस्ताव किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी उनका समर्थन किया।