Get App

छत्तीसगढ़: CM पद के लिए रमन सिंह ने दिया विष्णुदेव साय के नाम का सुझाव, नए मुख्यमंत्री बोले- पूरी करेंगे 'मोदी की गारंटी'

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने मीडिया से कहा, "एक मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने का प्रयास करूंगा।" BJP के चुनाव से पहले किए गए वादों को प्रधानमंत्री ने 'मोदी की गारंटी' नाम दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य में (प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत) 18 लाख घरों को मंजूरी उनकी सरकार का पहला काम होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 5:56 PM
छत्तीसगढ़: CM पद के लिए रमन सिंह ने दिया विष्णुदेव साय के नाम का सुझाव, नए मुख्यमंत्री बोले- पूरी करेंगे 'मोदी की गारंटी'
BJP नेता विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद, पार्टी नेताओं सर्बानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम माला पहनाता हुए (PHOTO-PTI)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। BJP पदाधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बीजेपी नेताओं ने बताया कि रविवार को यहां पार्टी पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों के दल ने साय को अपना नेता चुना। उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने खुद साय के नाम का प्रस्ताव किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भी उनका समर्थन किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय सरगुजा संभाग की कुनकुरी सीट से विधायक चुने गए हैं, जहां बीजेपी ने संभाग के सभी 14 सीट जीती हैं।

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद साय ने संवाददाताओं से कहा, "एक मुख्यमंत्री के रूप में, मैं सरकार के माध्यम से 'मोदी की गारंटी' को पूरा करने का प्रयास करूंगा।" BJP के चुनाव से पहले किए गए वादों को प्रधानमंत्री ने 'मोदी की गारंटी' नाम दिया था।

उन्होंने कहा कि राज्य में (प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत) 18 लाख घरों को मंजूरी उनकी सरकार का पहला काम होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें