छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Sukma-Bijapur border in Chhattisgarh) में मंगलवार को माओवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 14 अन्य घायल हो गए। DGP (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था। कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (FOB) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी मुठभेड़ शुरू हुई।