Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें रविवार को यहां पार्टी के 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पिछले महीने कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से विष्णु देव साय को विधायक चुनने का आग्रह किया था और वादा किया था कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो साय को 'बड़ा आदमी' बना दिया जाएगा।