Get App

Chhattisgarh New CM: जब अमित शाह ने किया विष्णुदेव साय को 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा

Chhattisgarh New CM: हाल के विधानसभा चुनाव में BJP ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीती हैं। कांग्रेस ने 2018 के पिछले चुनाव में 68 सीट जीती थी , इस बार वह 35 सीट पर सिमट गई। साल 2018 में BJP को आदिवासी बहुल सीट पर भारी झटका लगा था, लेकिन पार्टी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 29 में 17 सीट जीत लीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2023 पर 9:21 PM
Chhattisgarh New CM: जब अमित शाह ने किया विष्णुदेव साय को 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा
Chhattisgarh New CM: जब अमित शाह ने किया विष्णुदेव साय को 'बड़ा आदमी' बनाने का वादा

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। उन्हें रविवार को यहां पार्टी के 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान विधायक दल का नेता चुना गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पिछले महीने कुनकुरी निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से विष्णु देव साय को विधायक चुनने का आग्रह किया था और वादा किया था कि अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है, तो साय को 'बड़ा आदमी' बना दिया जाएगा।

हाल के विधानसभा चुनाव में BJP ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 54 सीट जीती हैं। कांग्रेस ने 2018 के पिछले चुनाव में 68 सीट जीती थी , इस बार वह 35 सीट पर सिमट गई।

साल 2018 में BJP को आदिवासी बहुल सीट पर भारी झटका लगा था, लेकिन पार्टी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 29 में 17 सीट जीत लीं।

BJP ने आदिवासी बहुल सरगुजा क्षेत्र में सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों और एक और आदिवासी क्षेत्र बस्तर में 12 में से आठ सीट पर जीत हासिल की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें