Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही माफ होगा किसानों का कर्ज

CG Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के समर्थन से कांग्रेस को 75 से अधिक सीटें हासिल करने में मदद मिलेगी। बघेल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू करने की कोशिश की, जो पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक था। लेकिन वह इसे लागू नहीं कर पाए, क्योंकि कई लोगों ने नकली शराब पीना शुरू कर दिया था तथा उनमें से कई की मौत हो गई

Akhileshअपडेटेड Oct 23, 2023 पर 5:09 PM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही माफ होगा किसानों का कर्ज
CG Election 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में किसानों के मतों को निर्णायक बताया है

Chhattisgarh Elections 2023: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे।" बता दें कि छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में किसानों के मतों को निर्णायक बताया है। उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन से कांग्रेस को 75 से अधिक सीटें हासिल करने में मदद मिलेगी। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में बघेल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू करने की कोशिश की, जो पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादों में से एक था। लेकिन वह इसे लागू नहीं कर पाए, क्योंकि कई लोगों ने नकली शराब पीना शुरू कर दिया था तथा उनमें से कई की मौत हो गई।

बघेल से जब पूछा गया कि ऐसे कौन से मुद्दे हैं जिनसे कांग्रेस को 75 से अधिक सीटें मिल सकती हैं, तब उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा मुद्दा किसान है और फिर महिलाएं, युवा और व्यवसायी हैं। हमने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों और युवाओं की जेब में पैसा डाला है। जब बाजार में पैसा पहुंचता है, तो व्यापारी भी खुश हो जाते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें