Get App

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 'चाचा Vs भतीजा' या जोगी कार्ड? मतदान के लिए तैयार पाटन, भूपेश बघेल के सामने भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 7 नवंबर को, छत्तीसगढ़ के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे - जिसमें बघेल की विधानसभा सीट पाटन (Patan) भी शामिल है, जो चाचा और भतीजे के बीच एक अनोखी चुनावी लड़ाई का गवाह बनेगी। भले ही लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच बाइपोलर लगती है, लेकिन यहां एक तीसरा पक्ष भी है, जो निर्णायक कारक हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2023 पर 5:26 PM
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 'चाचा Vs भतीजा' या जोगी कार्ड? मतदान के लिए तैयार पाटन, भूपेश बघेल के सामने भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: 'चाचा Vs भतीजा' या जोगी कार्ड? मतदान के लिए तैयार पाटन

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पहले चरण के चुनाव से तीन दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को कड़ा मुकाबला झेलना पड़ रहा है। हाला ही में 5.39 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ, जिसका संबंध कांग्रेस (Congress) से बताया जा रहा है। इसी तरह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी एक बयान जारी कर सीएम बघेल की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ED का आरोप है कि महादेव ऐप प्रमोटर्स की तरफ से बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

7 नवंबर को, छत्तीसगढ़ के 20 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे - जिसमें बघेल की विधानसभा सीट पाटन (Patan) भी शामिल है, जो चाचा और भतीजे के बीच एक अनोखी चुनावी लड़ाई का गवाह बनेगी। भले ही लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच बाइपोलर लगती है, लेकिन यहां एक तीसरा पक्ष भी है, जो निर्णायक कारक हो सकता है।

OBC बहुल इस ग्रामीण विधानसभा सीट पर राज्य के तीन राजनीतिक दिग्गज लड़ेंगे - कांग्रेस के भूपेश बघेल, BJP के विजय बघेल और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अमित जोगी।

विजय भूपेश बघेल के भतीजे हैं और 2000 तक कांग्रेस में थे। विजय बघेल दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं और पाटन दुर्ग के सात विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। अमित जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे हैं, जो कांग्रेस में भी थे और बाद में 2016 में उन्होंने अपनी पार्टी जनता कांग्रेस बनाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें