Get App

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: क्या महादेव बेटिंग ऐप के आरोपों के साथ बीजेपी कर सकती है राज्य में वापसी?

इसके लिए कोयला घोटाला, फिर शराब घोटाला और अब महादेव सट्टेबाजी ऐप के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी की मैराथन छापेमारी का हवाला दिया है। महादेव ऐप के संबंध में, आरोप ये है कि महादेव बेटिंग ऐप प्रमोटरों से उन्हें 508 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ मिला है। छापेमारी के बाद, एजेंसी ने दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में "सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारियों" को अवैध गेमिंग ऐप को राज्य में अपना संचालन चलाने की अनुमति देने के लिए रिश्वत मिली थी

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 15, 2023 पर 7:47 PM
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: क्या महादेव बेटिंग ऐप के आरोपों के साथ बीजेपी कर सकती है राज्य में वापसी?
छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: क्या महादेव बेटिंग ऐप के आरोपों के साथ बीजेपी कर सकती है राज्य में वापसी?

लेखक: हर्ष दुबे

CG Election 2023: पिछले दो महीनों के दौरान किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेताओं और करीबी सहयोगियों पर या तो छापेमारी की है, उन्हें गिरफ्तार किया है या तलब किया है। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के दूसरे चरण से पहले, BJP ने कांग्रेस (Congress) और सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। इसके लिए कोयला घोटाला, फिर शराब घोटाला और अब महादेव सट्टेबाजी ऐप के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी की मैराथन छापेमारी का हवाला दिया है।

महादेव ऐप के संबंध में, आरोप ये है कि महादेव बेटिंग ऐप प्रमोटरों से उन्हें 508 करोड़ रुपए का अनुचित लाभ मिला है। छापेमारी के बाद, एजेंसी ने दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में "सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारियों" को अवैध गेमिंग ऐप को राज्य में अपना संचालन चलाने की अनुमति देने के लिए रिश्वत मिली थी।

महादेव बेटिंग ऐप से कैसे होता था खेल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें