Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अंजोरा (Anjora) नाम का एक गांव सुर्खियों में बना हुआ है। महज 5,000 की आबादी वाला यह गांव, छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से ही हर विधानसभा चुनाव में 2 विधायक चुनता है। चुनाव के दौरान इस गांव में दो विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी और नेता वोट मांगने के लिए जाते हैं। दरअसल अंजोरा गांव, राजनांदगांव और दुर्ग दोनों जिले को अलग करने वाली सीमा पर बसा हुआ है। गांव के लगभग बीच से एक सड़क जाती है, जो राजनांदगांव और दुर्ग जिले की सीमा बनाती है।