Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें पूरी सूची

CG Election 2023: AAP ने पहली लिस्ट में 10, दूसरी लिस्ट में 12 और तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हाल ही में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित अन्य शामिल हैं

Akhileshअपडेटेड Oct 23, 2023 पर 10:28 AM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए AAP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें पूरी सूची
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने 12 उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। AAP ने अपनी 12 उम्मीदवारों की लिस्ट में सामरी निर्वाचन क्षेत्र से देव गणेश टेकाम, लुंड्रा निर्वाचन क्षेत्र से अलेक्जेंडर, सीतापुर निर्वाचन क्षेत्र से मुन्ना टोप्पो, जशपुर से प्रकाश टोप्पो, रायगढ़ से गोपाल बापुड़िया, पाली-तानाखार से सोबराम सिंह साइमा को मैदान में उतारा है।

इससे पहले AAP ने पहली लिस्ट में 10, दूसरी लिस्ट में 12 और तीसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 45 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

हाल ही में AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित अन्य शामिल हैं।

इससे पहले, पार्टी ने चुनाव आयोग को भी पत्र लिखकर छठ पूजा त्योहार के मद्देनजर मतदान की तारीख में बदलाव का अनुरोध किया था। छठ पूजा 17 से 20 नवंबर 2023 तक मनाई जाएगी। पार्टी ने अपने पत्र में दूसरे चरण के मतदान की तारीख 17 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर करने का प्रस्ताव दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें