Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की वो 9 सीटें जहां BJP ने कभी नहीं चखा जीत का स्वाद, क्या इस बार बनेगा इतिहास

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन 9 सीटों पर अधिक जोर लगा रही है जहां वह इस राज्य के गठन के बाद कभी भी नहीं जीत सकी है। छत्तीसगढ़ में सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर, कोंटा, खरसिया, कोरबा, कोटा और जैजैपुर ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 15 साल तक शासन करने के बाद भी BJP को कभी सफलता नहीं मिली

Akhileshअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 6:13 PM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ की वो 9 सीटें जहां BJP ने कभी नहीं चखा जीत का स्वाद, क्या इस बार बनेगा इतिहास
CG Election 2023: इस चुनाव में आम आदमी पार्टी BJP और कांग्रेस के गढ़ को भेदने की कोशिश कर रही है

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता और छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) को उम्मीद है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उसे फिर से जीत मिलेगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) कथित घोटालों, तुष्टिकरण की राजनीति और 'धर्मांतरण' को लेकर फिर से सत्ता हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर BJP और कांग्रेस सबसे प्रमुख राजनीतिक दल माने जाते हैं। राज्य में कुछ अन्य राजनीतिक दल भी हैं लेकिन उनका प्रभाव कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है। हालांकि, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) BJP और कांग्रेस के गढ़ को भेदने की कोशिश कर रही है।

इन 9 सीटों पर BJP की नजर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन 9 सीटों पर अधिक जोर लगा रही है जहां वह इस राज्य के गठन के बाद कभी भी नहीं जीत सकी है। छत्तीसगढ़ में सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर, कोंटा, खरसिया, कोरबा, कोटा और जैजैपुर ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां 15 साल तक शासन करने के बाद भी BJP को कभी सफलता नहीं मिली। इनमें से सीतापुर, पाली-तानाखार, मरवाही, मोहला-मानपुर और कोंटा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है, जबकि अन्य चार सामान्य वर्ग की सीट हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद राज्य में 2003 में विधानसभा का पहला चुनाव हुआ था। तब बीजेपी ने अजीत जोगी की सरकार को पराजित कर सरकार बनाई थी। बाद में पार्टी ने 2008 और 2013 में भी जीत हासिल की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें