Chhattisgarh Assembly Elections 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता और छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) को उम्मीद है कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उसे फिर से जीत मिलेगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) कथित घोटालों, तुष्टिकरण की राजनीति और 'धर्मांतरण' को लेकर फिर से सत्ता हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ में आमतौर पर BJP और कांग्रेस सबसे प्रमुख राजनीतिक दल माने जाते हैं। राज्य में कुछ अन्य राजनीतिक दल भी हैं लेकिन उनका प्रभाव कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित है। हालांकि, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) BJP और कांग्रेस के गढ़ को भेदने की कोशिश कर रही है।