Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राज्य के सरगुजा क्षेत्र में टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस के दो विधायक दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मनेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. विजय जायसवाल ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) में शामिल होने की घोषणा की है, जो बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में है। जबकि पार्टी छोड़ने वाले दूसरे कांग्रेसी विधायक का नाम चिंतामणि महाराज है, जो सामरी (ST) निर्वाचन क्षेत्र से दो बार विधायक हैं। वह अब 11 साल बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में लौटने के लिए तैयार हैं।