Chhattisgarh assembly Elections 2023: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मुकाबले ठोस बढ़त बना ली है। ऐसे में कांग्रेस के राजनीतिक विशेषज्ञ इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि क्या बीजेपी द्वारा राज्य में घोटालों के बारे में किए गए प्रचार-प्रसार ने वोटरों का दिमाग बदलने में अहम भूमिका निभाई? राज्य की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी तकरीबन 54 सीटों पर आगे चल रही है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीजेपी ने कोयला घोटाले, शराब घोटाले और महादेव बेटिंग ऐप के मामले में एंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) के छापों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। महादेव ऐप को लेकर आरोप है कि कांग्रेस और सीएम बघेल ने बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये हासिल किए।