छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections) में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो रहा है। कांग्रेस दोबारा राज्य में सरकार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है। उधर, BJP की कोशिश कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने की है। दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने चुनावों से पहले ऐसे कई ऐलान किए हैं, जिनका असर राज्य की वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा। इनमें ओल्ड पेंशन स्कीम दोबारा लागू करने के साथ ही समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए कई स्कीमे शामिल हैं।