Chhattisgarh Election 2023: इंटरनेट के जमाने में कोई भी व्यक्ति बिजली के बगैर जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक गांव ऐसा है जहां लोग आज भी अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित इस गांव में आजादी के बाद से आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। देश को आजाद हुए भले ही 76 साल हो गए हों, लेकिन यहां के ग्रामीण बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव के बाद उनके गांव में बिजली पहुंच जाएगी।