Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंगेली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं। पीएम मोदी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को उठाकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोगों को बताना चाहिए कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले से उन्हें कितना पैसा मिला।