Get App

CG Election 2023: पीएम मोदी का सीएम भूपेश बघेल से सवाल- महादेव सट्टेबाजी घोटाले में कितना पैसा मिला?

CG Election 2023: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं। कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा?

Akhileshअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 5:09 PM
CG Election 2023: पीएम मोदी का सीएम भूपेश बघेल से सवाल- महादेव सट्टेबाजी घोटाले में कितना पैसा मिला?
Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुंगेली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के जाने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव हार रहे हैं। पीएम मोदी ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले को उठाकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को लोगों को बताना चाहिए कि महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले से उन्हें कितना पैसा मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा? बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि उसने पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जिसने आरोप लगाया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं।

पीएम मोदी का दावा- चुनाव हार रहे हैं बघेल

पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हार रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं। उनमें बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ था..लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया तथा लूट के पैसे का अंबार जमा कर दिया। जब ढाई साल पूरे होने का समय आया तब तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी गई। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया गया और समझौता धरा का धरा रह गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें