Get App

Chhattisgarh Election 2023: परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति- नीति है:- PM मोदी

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ के हमारे युवाओं के साथ किया है। जो वादे किए, वे पूरे नहीं किए बल्कि PSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) को इन्होंने कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया। पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं के बच्चों का चयन किया गया। आपके बच्चों को बाहर कर दिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 5:55 PM
Chhattisgarh Election 2023: परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति- नीति है:- PM मोदी
Chhattisgarh Election 2023: परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति- नीति है: PM मोदी

CG Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की रीति -नीति है। प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार पर भारी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वह भ्रष्टाचार से लगातार लड़ते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने सबसे बड़ा धोखा छत्तीसगढ़ के हमारे युवाओं के साथ किया है। जो वादे किए, वे पूरे नहीं किए बल्कि PSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) को इन्होंने कांग्रेस कमेटी का दफ्तर बना दिया। पीएससी परीक्षा में कांग्रेस नेताओं के बच्चों का चयन किया गया। आपके बच्चों को बाहर कर दिया गया।"

उन्होंने आरोप लगाया, "परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार, यही कांग्रेस की नीति है और यही कांग्रेस की रीति है।" प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा, ''आपके बच्चों की चिंता मोदी को है, BJP को है। इसलिए मैं छत्तीसगढ़ के युवाओं से कहूंगा, छत्तीसगढ़ को लूटने वाला, युवाओं को धोखा देने वाला, कितना भी ताकतवर क्यों ना हो, मोदी की गारंटी है कि जिसने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उसको सब कुछ लौटना पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है, लूटने वाला एक भी बचने वाला नहीं है।"

उन्होंने ये भी कहा कि जब आदिवासी बेटी को भाजपा ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया तो उनका भी कांग्रेस ने अपमान किया। प्रधानमंत्री ने कहा, "बीजेपी ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया, लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। उनके खिलाफ प्रचार किया, भला बुरा कहा। कांग्रेस का यह विरोध बीजेपी के विरुद्ध नहीं था, बल्कि ये आदिवासी बेटी के विरोध में था। छत्तीसगढ़ के हर आदिवासी को, आदिवासी बेटी का यह अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को इसकी सजा देनी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें