Get App

Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इसबीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं। सुकमा घोर नक्सली क्षेत्र हैं। यहां नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया हैं। इस धमाके से CRPF के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 9:55 AM
Chhattisgarh Election 2023: सुकमा में वोटिंग के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान घायल
Chhattisgarh Election 2023: नक्सलियों ने चुनाव से पहले पर्ची डालकर वोट नहीं करने की धमकी दी थी।

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया है। जिसमें CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें कि सुकमा एक संवेदनशील इलाका है। जहां पर मतदान कराया जा रहा है।  इस आईईडी ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों की ओर से किया गया है। आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।

20 सीटों पर हो रहे हैं मतदान

बता दें कि प्रदेश में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग-राजनंदगांव की आठ सीटें शामिल हैं। पहले चरण में 40 लाख से ज्यादा मतदाता 5,304 मतदान केंद्रों पर वोट डाल रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है। उन्होंने पहली बार वोट डालने वाले राज्य के युवाओं को बधाई दी है। पीएम ने कहा "छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें