Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जाति जनगणना, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6,000 रुपए प्रति मानक बोरा देने, किसानों का कर्ज माफ करने और उनसे 32,00 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने समेत कई वादे किए हैं। इसके अलावा घोषणापत्र में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र में कई लोग लुभावनी योजनाओं का जिक्र किया गया है। किसान कर्ज माफी से लेकर स्कूल कॉलेज की फ्री एजुकेशन सहित तमाम योजनाओं की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।