Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी! जाति जनगणना, LPG सब्सिडी और कर्ज माफी समेत किए ये वादे

Chhattisgarh Congress Manifesto: घोषणापत्र में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र में कई लोग लुभावनी योजनाओं का जिक्र किया गया है। किसान कर्ज माफी से लेकर स्कूल कॉलेज की फ्री एजुकेशन सहित तमाम योजनाओं की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' रखा है

Akhileshअपडेटेड Nov 05, 2023 पर 5:00 PM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी! जाति जनगणना, LPG सब्सिडी और कर्ज माफी समेत किए ये वादे
CG Election 2023: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' रखा है

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जाति जनगणना, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 6,000 रुपए प्रति मानक बोरा देने, किसानों का कर्ज माफ करने और उनसे 32,00 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने समेत कई वादे किए हैं। इसके अलावा घोषणापत्र में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली के वादे किए गए हैं। घोषणा पत्र में कई लोग लुभावनी योजनाओं का जिक्र किया गया है। किसान कर्ज माफी से लेकर स्कूल कॉलेज की फ्री एजुकेशन सहित तमाम योजनाओं की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र का नाम 'भरोसे का घोषणा पत्र 2023-28' रखा है। रायपुर में पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा पत्र जारी किया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारा भरोसे का घोषणापत्र है और उनका (BJP) जुमलेबाज़ी का पत्र है। आज इनके पास राज्य में कोई नहीं है इसलिए PM मोदी को आकर अपनी गारंटी देने की ज़रूरत देनी पड़ती है जबकि इनकी पुरानी गारंटी पूरी नहीं हुई... फिर से कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।"

घोषणापत्र की प्रमुख बातें

- राजनांदगांव में बघेल ने बताया कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता बरकरार रहने पर 2018 की तरह ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। साथ ही अब किसानों से 3,200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें