CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग (EC) को छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जा रहे अर्धसैनिक बलों के सामान और गाड़ियों की जांच करनी चाहिए। बघेल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उनके जरिए कैश और दूसरी वस्तुओं को पहुंचाया जा सकता है।