Get App

छत्तीसगढ़: 'क्या पता कैश हो?' CM बघेल ने की चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF के सामान और गाड़ियों की चेंकिंग करने की मांग

CG Election 2023: भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उनके जरिए कैश और दूसरी वस्तुओं को पहुंचाया जा सकता है। यहां पुलिस लाइन में हेलीपैड पर संवाददाताओं से बात करते हुए, बघेल ने कहा कि BJP सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 8:18 PM
छत्तीसगढ़: 'क्या पता कैश हो?' CM बघेल ने की चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF के सामान और गाड़ियों की चेंकिंग करने की मांग
छत्तीसगढ़: CM बघेल ने की चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों के सामान और गाड़ियों की चेंकिंग करने की मांग

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग (EC) को छत्तीसगढ़ में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जा रहे अर्धसैनिक बलों के सामान और गाड़ियों की जांच करनी चाहिए। बघेल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उनके जरिए कैश और दूसरी वस्तुओं को पहुंचाया जा सकता है।

यहां पुलिस लाइन में हेलीपैड पर संवाददाताओं से बात करते हुए, बघेल ने कहा कि BJP सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है।

उन्होंने कहा, "ED के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ का दौरा करते रहे हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों की जांच नहीं की जाती है। आम यात्रियों की जांच की जा रही है। हेलीकॉप्टर और वाहनों (कारों) से यात्रा करते समय हमारी जांच की जाती है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें