छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री सहित करीब एक दर्जन मंत्री भी पद की शपथ लेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को आखिरकार राज्य के एक प्रमुख आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया। इसी के साथ ही यह सस्पेंस खत्म हो गया कि राज्य का नेतृत्व कौन करेगा। रविवार दोपहर में रायपुर स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में 54 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के दौरान 59 वर्षीय साय को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया।