Chhattisgarh BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया। इसमें राज्य के किसानों से 3,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, महिलाओं को हर साल 12,000 रुपए और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने अगले दो साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने और राज्य के गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का भी वादा किया है।