Get App

Chhattisgarh BJP Manifesto: 500 रुपए में गैस सिलेंडर, विवाहिताओं और बेघरों को वित्तीय सहायता देने का BJP का वादा

Chhattisgarh BJP Manifesto: अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने अगले दो साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने और राज्य के गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का भी वादा किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया। संकल्प पत्र को 'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023' नाम दिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2023 पर 7:22 PM
Chhattisgarh BJP Manifesto: 500 रुपए में गैस सिलेंडर, विवाहिताओं और बेघरों को वित्तीय सहायता देने का BJP का वादा
Chhattisgarh BJP Manifesto: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया

Chhattisgarh BJP Manifesto: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया। इसमें राज्य के किसानों से 3‍,100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने, महिलाओं को हर साल 12,000 रुपए और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। अपने घोषणापत्र में बीजेपी ने अगले दो साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने और राज्य के गरीबों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराने का भी वादा किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया। संकल्प पत्र को 'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023' नाम दिया गया है।

घोषणापत्र जारी करते हुए शाह ने कहा, "चुनावी घोषणापत्र सिर्फ घोषणापत्र नहीं, बल्कि हमारे लिए एक 'संकल्प पत्र' है।"

उन्होंने कहा, "अपने संकल्प को पूरा करते हुए हमने (BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने) छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना (2000 में) की थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें