Chattisgarh assembly elections results: देश में 4 राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए चुनावों की मतगणना जारी है। मिजोरम के लिए वोटों की गिनती के दिन को 3 दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर कर दिया गया है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने वाली है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में तो शुरुआती रुझानों से ही बीजेपी आगे चल रही थी। छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस से कांटे की टक्कर मिलने के बाद बीजेपी को बहुमत मिल गया है।