CG Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद देश में कांग्रेस (Congress) ने लंबे समय तक राज किया, लेकिन उसने कभी अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आरक्षण नहीं दिया, इसलिए लोगों को उनकी मानसिकता समझनी होगी। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली और महासमुंद जिलों में दो सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य छत्तीसगढ़ को लूटना और अपना खजाना भरना है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे, उनके रिश्तेदारों और उनके करीबी अधिकारियों ने पांच साल में छत्तीसगढ़ में लूटपाट की और इसे बर्बाद कर दिया।