Get App

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू:- PM मोदी

PM मोदी ने कहा, "कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं। उनमें बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ था..लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया तथा लूट के पैसे का अंबार जमा कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 2:13 PM
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू:- PM मोदी
CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू:- PM मोदी

CG Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस (Congress) सरकार के जाने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल के कांग्रेस के कथित फॉर्मूले को लेकर कहा कि जब ये लोग पार्टी के पुराने नेताओं से वादाखिलाफी कर सकते हैं, तब इनका जनता से वादाखिलाफी करना तय है। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इस चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी हार रहे हैं।

मोदी ने कहा, "कांग्रेस में पुराने समर्पित लोग आज किनारे पर बैठे हैं। उनमें बहुत गुस्सा है। उनको लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री पद के लिए ढाई-ढाई साल का समझौता हुआ था..लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री जी ने इतना लूटा, इतना भ्रष्टाचार किया तथा लूट के पैसे का अंबार जमा कर दिया। जब ढाई साल पूरे होने का समय आया तब तिजोरी दिल्ली वालों के लिए खोल दी गई। दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया गया और समझौता धरा का धरा रह गया।"

उन्होंने कहा, "आज कांग्रेस के पुराने लोगों में गुस्सा है और छत्तीसगढ़ का हर नागरिक मानता है कि पार्टी के भीतर इतना बड़ा धोखा हो सकता है, वादाखिलाफी हो सकती है, तो जनता के साथ वादाखिलाफी होना तय है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें