Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि राज्य में पार्टी की सरकार बरकरार रहने पर महतारी न्याय योजना लागू की जाएगी। इसके तहत प्रति सिलेंडर की रिफिल करने पर 500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही राज्य में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी। प्रियंका ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं, आम जनता और किसानों के लिए 8 घोषणाएं कीं। प्रियंका ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए किए गए कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की (BJP) सरकार के कारण वहां की जनता दुखी है। उन्होंने कहा कि वहां की सरकार ने 22000 घोषणाएं कीं, लेकिन एक को भी पूरा नहीं किया बल्कि 220 घोटाले कर दिए।