Get App

CG Election 2023: राजभवन के जरिये राज्यों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही बीजेपी: भूपेश बघेल

CG Election 2023: पंजाब विधानसभा से पारित कुछ विधेयकों की मंजूरी में देरी को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और राज्य की भगवंत मान सरकार के बीच जारी विवाद के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल पर बघेल ने कहा, "प्रधान न्यायाधीश ने (पंजाब के मुद्दे पर) बहुत गंभीर टिप्पणी की है। राजभवन अपने अधिकार का दुरुपयोग ही कर रहा है। पंजाब हो या तमिलनाडु, यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन विधेयक राजभवन में अटके हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2023 पर 9:24 PM
CG Election 2023: राजभवन के जरिये राज्यों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही बीजेपी: भूपेश बघेल
CG Election 2023: राजभवन के जरिये राज्यों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही बीजेपी: भूपेश बघेल

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी-नीत केंद्र सरकार पर राजभवन के जरिए गैर-बीजेपी शासित राज्यों को नियंत्रित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये तरीका देश और लोकतंत्र के हित में नहीं है। बघेल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ में बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व के चुनाव प्रचार से गायब होने को लेकर निशाना साधा।

पंजाब विधानसभा से पारित कुछ विधेयकों की मंजूरी में देरी को लेकर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और राज्य की भगवंत मान सरकार के बीच जारी विवाद के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल पर बघेल ने कहा, "प्रधान न्यायाधीश ने (पंजाब के मुद्दे पर) बहुत गंभीर टिप्पणी की है। राजभवन अपने अधिकार का दुरुपयोग ही कर रहा है। पंजाब हो या तमिलनाडु, यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन विधेयक राजभवन में अटके हुए हैं।"

उन्होंने कहा कि BJP राजभवन के माध्यम से हर चीज को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, जो देश और लोकतंत्र के लिए नुकसानदायक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें