CG Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election 2023) से पहले एक दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Naryanpur) जिले में शनिवार को कथित तौर पर नक्सलियों (Naxals) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष और क्षेत्र के विधानसभा संयोजक रतन दुबे की कौशलनगर गांव के बाजार में एक तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी गई, जब वह 7 और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे।