Chhattisgarh Election 2023: छह दिनों में छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान होगा। हालांकि, सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और विपक्षी BJP ने अभी तक अपने चुनावी घोषणापत्र (Poll Manifesto) जारी नहीं किए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अपने चुनावी वादों की घोषणा की है। जैसे कि किसानों की कर्ज माफी, जाति सर्वे कराना, धान-खरीद की कीमत में बढ़ोतरी और LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती। जबकि जमीनी स्तर पर BJP नेता अभी भी असमंजस में हैं कि क्या वादा किया जाए और कैसे चुनाव प्रचार किया जाए।