Chhattisgarh Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई तो पांच साल में राज्य से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान के उतरने वाले स्थान का नाम 'शिव शक्ति' रखकर भगवान शंकर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्ति की। लेकिन छत्तीसगढ़ की (कांग्रेस) सरकार ने महादेव के नाम पर 'सट्टा' शुरू कर दिया। शाह ने जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में BJP की सरकार बनने के बाद, पांच वर्ष के भीतर राज्य से नक्सलवाद समाप्त कर दिया जाएगा।