Get App

CG Election 2023: '30 टका कक्का, आपका काम पक्का' PM मोदी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर लगाया कमीशन का आरोप

CG Election 2023: उन्होंने दुर्ग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश की जनता से वादा किया कि Covid-19 के दौरान शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस पर उन्हें और पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय को गाली देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि वह गालियों से नहीं डरते

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2023 पर 9:25 PM
CG Election 2023: '30 टका कक्का, आपका काम पक्का' PM मोदी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर लगाया कमीशन का आरोप
CG Election 2023: PM मोदी ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर लगाया कमीशन का आरोप

CG Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री को राज्य की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे घोटाले (महादेव सट्टेबाजी ऐप) के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। मोदी ने कांग्रेस सरकार में हर काम में 30 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपना खजाना भरना है...छत्तीसगढ़ कहता है '30 टका कक्का, आपका काम पक्का।"

उन्होंने दुर्ग जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए देश की जनता से वादा किया कि Covid-19 के दौरान शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्ष के लिए बढ़ाया जाएगा। कांग्रेस पर उन्हें और पूरे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय को गाली देने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि वह गालियों से नहीं डरते।

प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों को लेकर राज्य सरकार को घेरा।

उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इन्होंने तो महादेव (महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर) के नाम को भी नहीं छोड़ा है। दो दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है। वहां रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है। लोग कह रहे हैं कि यह पैसा सट्टेबाजों का है, जुआ खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों को, छत्तीसगढ़ के नौजवानों को लूट कर जमा किया था। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपना घर भर रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें