Get App

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में AAP के सभी 53 उम्मीदवार हारे, सिर्फ पांच उम्मीदवारों को ही मिले 5000 से ज्यादा वोट

इस विधानसभा चुनाव में 'AAP' ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 0.93 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 2018 के चुनाव में 'AAP' ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 0.87 फीसद वोट मिले थे। 2018 में पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। इस चुनाव में पार्टी के 53 उम्मीदवारों में से केवल पांच उम्मीदवारों को ही 5000 से ज्यादा वोट मिले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 5:47 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में AAP के सभी 53 उम्मीदवार हारे, सिर्फ पांच उम्मीदवारों को ही मिले 5000 से ज्यादा वोट
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में AAP के सभी 53 उम्मीदवार हारे, सिर्फ पांच उम्मीदवारों को ही मिले 5000 से ज्यादा वोट

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। आप के सभी 53 उम्मीदवार भारी अंतर से चुनाव हार गए। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में दूसरी बार किस्मत आजमाई है। इस विधानसभा चुनाव में 'AAP' ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 0.93 प्रतिशत वोट मिले। वहीं 2018 के चुनाव में 'AAP' ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 0.87 फीसद वोट मिले थे। 2018 में पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

इस चुनाव में पार्टी के 53 उम्मीदवारों में से केवल पांच उम्मीदवारों को ही 5000 से ज्यादा वोट मिले हैं। इस चुनाव में कितने उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई, इसका आंकड़ा चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक साझा नहीं किया गया है।

आप की राज्य इकाई के प्रमुख कोमल हुपेंडी ने 15,255 वोट हासिल किए और भानुप्रतापपुर सीट से लगातार दूसरी बार हार का सामना करते हुए तीसरे नंबर पर रहे।

पांच हजार से ज्यादा वोट पाने वाले बाकी चार उम्मीदवार संतराम सलाम (अंतागढ़), बालू राम भवानी (दंतेवाड़ा), खड़गराज सिंह (कवर्धा) और जसवीर सिंह (बिल्हा) हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें