Get App

BJP संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का भव्य स्वागत, 3 राज्यों में प्रचंड जीत के बाद किया गया सम्मानित

Assembly Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत के बावजूद बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी जनादेश मिला है। इसने न केवल उनके विपक्षी दलों को बल्कि उन कुछ एग्जिट पोल्स को भी चौंका दिया, जिन्होंने इन राज्यों में कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की थी

Akhileshअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 10:39 AM
BJP संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का भव्य स्वागत, 3 राज्यों में प्रचंड जीत के बाद किया गया सम्मानित
Assembly Result 2023: प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सम्मानित किया गया (फाइल फोटो)

Assembly Election Result 2023: हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत पर आज (7 दिसंबर) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party meet) शुरू हुई। विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही बीजेपी इस जीत का ताज पीएम मोदी के सिर पहना रही है। पीएम मोदी के सम्मान में आज इसे लेकर एक और खास कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया।

बीजेपी सांसद 'स्वागत है भाई, स्वागत है...मोदी जी का स्वागत है...' नारे लगा रहे थे। इस बैठक में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सहित तमाम पार्टी के सीनियर नेता मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने का निर्देश दिया।

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की यह पहली बैठक है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाना था।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। इसकी बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है। बैठकों में पीएम मोदी सहित इसके नेता संसद में एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक तथा राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें