Assembly Election Result 2023: हिंदी पट्टी के तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत पर आज (7 दिसंबर) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentary Party meet) शुरू हुई। विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत के साथ सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही बीजेपी इस जीत का ताज पीएम मोदी के सिर पहना रही है। पीएम मोदी के सम्मान में आज इसे लेकर एक और खास कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया।