Assembly Elections 2023 Results: एक्सपर्ट का कहना है कि देश के तीन महत्वपूर्ण हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) गुट का सामना करने के लिए अपनी स्थिति पहले से काफी मजबूत कर ली है। बता दें कि I.N.D.I.A. ब्लॉक में कांग्रेस सहित 28 विपक्षी दल शामिल हैं। ये सभी विपक्षी दल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को चुनौती देने के लिए एकजुट हो गए हैं।