Get App

'जीतने के बाद बंद कर दें फोन, पार्टी दफ्तर पहुंचे' राजनीतिक दलों में खरीद-फरोख्त से बचने के लिए बनाया कंट्रोल रूम

Assembly Elections Result 2023: इन सब तैयारियों मकसद सिर्फ 'हॉर्स ट्रेडिंग' को रोकना है। ये एक ऐसी प्रथा है, जहां एक राजनीतिक दल विधान सभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी दूसरे पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को खरीदता है। चुनाव नतीजों और सरकार के शक्ति परीक्षण के बीच के दिन जनता के लिए मुश्किल क्षण होते हैं, जिन्होंने अपना वोट डाला है और सरकार के सत्ता संभालने का इंतजार कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2023 पर 8:53 PM
'जीतने के बाद बंद कर दें फोन, पार्टी दफ्तर पहुंचे' राजनीतिक दलों में खरीद-फरोख्त से बचने के लिए बनाया कंट्रोल रूम
Assembly Elections Result 2023: राजनीतिक दलों में खरीद-फरोख्त से बचने के लिए बनाया कंट्रोल रूम

Assembly Elections Result 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सख्त निर्देश जारी किए- अगर आप जीतते हैं, तो अपने फोन बंद कर दें और सीधे राज्य की राजधानी में पार्टी के मुख्यालय पहुंच जाएं। रूट की जांच की गई, वैकल्पिक मार्गों को चुना गया। यहां तक की ड्राइवरों के बैकग्राउंड की जांच की गई और हर एक गाड़ी पर विश्वसनीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। अगर जरूरत पड़ी हो, तो उम्मीदवार नकली कारों को तैनात करने का भी सहारा ले सकते हैं।

इन सब तैयारियों मकसद सिर्फ 'हॉर्स ट्रेडिंग' को रोकना है। ये एक ऐसी प्रथा है, जहां एक राजनीतिक दल विधान सभा में बहुमत हासिल करने के लिए किसी दूसरे पार्टी के जीतने वाले उम्मीदवारों को खरीदता है।

चुनाव नतीजों और सरकार के शक्ति परीक्षण के बीच के दिन जनता के लिए मुश्किल क्षण होते हैं, जिन्होंने अपना वोट डाला है और सरकार के सत्ता संभालने का इंतजार कर रही है।

डीके शिवकुमार ने कैसे बचाए विधायक?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें