अगले साल लोकसभा चुनावों से पहले सेमी-फाइनल माने जा रहे चुनावों के नतीजे आ गए हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। भाजाप तीन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है। ये राज्य हैं-राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़। कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है। चुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में झुकते दिखाई दे रहे हैं। वह मध्य प्रदेश में सत्ता में लौटने में सफल रही है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं का हौसला मजबूत होगा। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का दबदबा बना रहेगा। मोदी मैजिक का आगे फायदा उठाने की गुंजाइश बनी रहेगी।