Get App

Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुरैना में पथराव, छत्तीसगढ़ के धमतरी में CRPF की टीम पर IED अटैक

Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया। राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं। इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, 8 मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा

Akhileshअपडेटेड Nov 17, 2023 पर 10:38 AM
Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के मुरैना में पथराव, छत्तीसगढ़ के धमतरी में CRPF की टीम पर IED अटैक
Chhattisgarh Elections 2023 Voting: नक्सलियों ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी में कम तीव्रता के दो IED विस्फोट किए

Assembly Elections 2023 Voting: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Elections 2023 Voting) में जारी मतदान के बीच हिंसा के खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश के मुरैना में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के मिरघान मतदा केंद्र संख्या 147-148 पर दो पक्षों के बीच पथराव की खबर आई है। विवाद की सूचना के बाद पुलिस ने मतदाताओं को सुरक्षा में मतदान केंद्र तक पहुंचाया। पुलिस ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पथराव में एक मतदाता के घायल होने की खबर है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। मतदान केंद्र पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। मतदाताओं की सुरक्षा के लिए अत्यधिक पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मध्य प्रदेश में सुबह नौ बजे तक 11.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सली हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वोटिंग टीम की सुरक्षा में तैनात CRPF की टीम पर नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में CRPF के जवाब बाल-बाल बच गए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी में कम तीव्रता के दो IED विस्फोट किए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिहावा विधानसभा सीट के तहत आने वाले खल्लारी-गातापुर रोड पर हुए विस्फोटों में कोई घायल नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब जवान शुक्रवार को मतदान के मद्देनजर डी-माइनिंग प्रैक्टिस पर निकले थे। इसी दौरान गश्ती दल से काफी दूर कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें