Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (MP) और राजस्थान (Rajasthan) दोनों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। लेकिन एक महिला के तौर पर आपको सरकार से कितना पैसा मिलेगा ये न सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि आप किस चुनाव वाले राज्य में रहती हैं, बल्कि इस बात पर भी निर्भर करता है कि 3 दिसंबर को सत्ता में कौन सी पार्टी आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने तेलंगाना में महिलाओं के लिए 30,000 रुपए प्रति वर्ष, मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 18,000 रुपए, छत्तीसगढ़ में 15,000 रुपए और राजस्थान में केवल 10,000 रुपए देने का वादा किया है।