Assembly Elections 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को क्रिकेट का खेल काफी पंसद है। राजनीति की पिच पर भी उन्हें ऐसी कई खतरनाक गेंदें फेंकने के लिए जाना जाता है, जिसपर विपक्ष यह सोचने के लिए मजबूर हो जाता है कि इस गेंद को छोड़ना है या खेलना है। इस बार भी उन्होंने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर के मुद्दे को प्रमुखता से उठाकर विपक्ष के सामने ऐसी ही गुगली फेंकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को राम मंदिर में मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' में भाग लेने का ऐलान कर इस मुद्दे को नए तरीके से चुनावी राजनीति में ला दिया है।