Assembly Election Results 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन पर रविवार को कहा कि आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने माला पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि आज की इस हैट्रिक ने 2024 की जीत की हैट्रिक की गारंटी दे दी है। उन्होंने आगे कहा, "आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।"