Assembly Election Results 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शानदार प्रदर्शन पर रविवार को कहा कि यह दर्शा रहा है कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन एवं विकास की राजनीति करने वाले में है। पीएम मोदी ने इन चुनावों में BJP के प्रति स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए उन्होंने सभी राज्यों की जनता, विशेषकर महिलाओं और युवाओं का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में चुनाव परिणामों को 'विकसित भारत' के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक 'सशक्त कदम' बताया और तीनों राज्यों के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।