Assembly Elections 2023: देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बाद आए ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Polls) यानी चुनाव बाद सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आगे बताया गया है। जबकि राजस्थान में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। वहीं, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है। मध्य प्रदेश (230 सीटें) में BJP सत्ता में है, जबकि कांग्रेस राजस्थान (200) और छत्तीसगढ़ (90) में सत्ता में है। वहीं, तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव (KCR) के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (BRS) 10 साल से सत्ता में है और मिजोरम में MNF सरकार में है। पांच राज्यों में चुनाव 7 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुए थे। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।