महाराष्ट्र में कोविड प्रतिबंधों से और मिलेगी राहत, सीएम ठाकरे ने की राज्य के नेताओं से मुलाकात

इस बैठक में कोविड प्रतिबंधों में ढील देने के बारे में चर्चा हुई

अपडेटेड Mar 19, 2024 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) लीडर शरद पवार और अन्य नेताओं से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने किसानों और राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में राहत देने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राकांपा नेता शरद पवार, डिप्टी सीएम अजीत पवार, राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

राज्य के नेताओं के साथ बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की राज्य की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक में फेस्टिवल सीजन को लेकर कोरोना वायरस के मामले ना बढ़े इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। महाराष्ट्र में दिवाली के बाद प्रतिबंधों में और ढील दी जाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।

पंजाब सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले पानी के बकाया बिल माफ करने का किया ऐलान


किसानों के मुद्दे, कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के साथ ही राज्य में होटल और रेस्टॉरेंट्स की टाइमिंग बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि दिवाली के बाद, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों के आधार पर सीएम उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य विभाग और टास्क फोर्स के साथ कोविड -19 प्रतिबंधों में और अधिक छूट प्रदान करने का निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,715 नए कोरोना वायरस के मामले आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामले 28,631 हैं। वहीं मुंबई में रविवार को पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद पहली बार कोविड-19 के कारण एक भी मौत नहीं हुई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 18, 2021 5:21 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।