महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) लीडर शरद पवार और अन्य नेताओं से सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की। इस बैठक में उन्होंने किसानों और राज्य में कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंधों में राहत देने पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ राकांपा नेता शरद पवार, डिप्टी सीएम अजीत पवार, राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।
राज्य के नेताओं के साथ बैठक के बाद सीएम उद्धव ठाकरे की राज्य की कोविड-19 टास्क फोर्स के साथ हुई बैठक में फेस्टिवल सीजन को लेकर कोरोना वायरस के मामले ना बढ़े इस पर भी विचार-विमर्श किया गया। महाराष्ट्र में दिवाली के बाद प्रतिबंधों में और ढील दी जाएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है।
किसानों के मुद्दे, कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील के साथ ही राज्य में होटल और रेस्टॉरेंट्स की टाइमिंग बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि दिवाली के बाद, राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों के आधार पर सीएम उद्धव ठाकरे स्वास्थ्य विभाग और टास्क फोर्स के साथ कोविड -19 प्रतिबंधों में और अधिक छूट प्रदान करने का निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1,715 नए कोरोना वायरस के मामले आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामले 28,631 हैं। वहीं मुंबई में रविवार को पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद पहली बार कोविड-19 के कारण एक भी मौत नहीं हुई है।