By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 15,  2024

डायमंड पावर को किस ऑर्डर से मिला इतना बड़ा पावर?

आपने अब तक स्टॉक मार्केट में किसी शेयर पर एक साल में पैसा दो गुना, तीन गुना या ज्यादा से ज्यादा चार गुना बढ़ते देखा होगा

स्टॉक मार्केट

आज हम यहां आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल से भी कम समय में पैसा 62 गुना बढ़ा दिया है. इस शेयर का नाम है- डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर

इस कंपनी के शेयर 14 अगस्त को 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1445.50 रुपये के भाव पर बंद हुए 

कंपनी के शेयर

कंपनी का मार्केट कैप

इस कंपनी का मार्केट कैप 7,617.37 करोड़ रुपये है.  इसका 52-वीक हाई 1,644.95 रुपये और 52-वीक लो 22.11 रुपये है

DPIL को हाल ही में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो से 40.12 करोड़ रुपये  का ऑर्डर मिला है

मिला है नया ऑर्डर

शेयरहोल्डिंक पैटर्न

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटरों के पास 90 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 9.93 फीसदी हिस्सेदारी है

डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का रेवेन्यू 201 फीसदी बढ़कर 224 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में महज 74 करोड़ रुपये था

कंपनी का रेवेन्यू

जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 11 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 180 फीसदी बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गया

कंपनी का प्रॉफिट

पेनी स्टॉक डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों ने निवेशकों को 3 साल में 89000 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है

रिटर्न दिया

यह स्मॉल-कैप कंपनी डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत की सबसे पुरानी केबल और कंडक्टर निर्माताओं में से एक है

कंपनी प्रोफाइल

50 रुपये से कम कीमत वाले 5 शेयरों ने किया बड़ा धमाल!
Find out More