50 रुपये से कम कीमत वाले 5 शेयरों ने किया बड़ा धमाल!
Moneycontrol News August 15, 2024
By Roopali Sharma
शेयर बाजार में निवेश को जोखिम भरा कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे हैं जो अपने निवेशकों को मालामाल बनाने वाले साबित हुए है
शेयर बाजार
इनमें से कई ने लॉन्ग टर्म में पैसों की बरसात की है, तो कई बेहद ही कम समय में मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरे हैं
मल्टीबैगर स्टॉक
आज हम यहां आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक साल से भी कम समय में पैसा 62 गुना बढ़ा दिया है
पैसों की बरसात
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क का शेयर इस लिस्ट में पहले पायदान पर है. कॉर्पोरेट डेटाबेस ACE इक्विटी के अनुसार,इस स्टॉक ने सालभर में निवेशकों को 32,496.43% का रिटर्न दिया है
श्री अधिकारी ब्रदर्स
इस रेलवे स्टॉक ने सालभर में निवेशकों को 344.85% का जोरदार रिटर्न दिया है और निवेशकों की रकम को इस अवधि में चार गुना से ज्यादा कर दिया है
रेलवे स्टॉक
इस कंपनी ने निवेशकों को पिछले स्वतंत्रता दिवस से अब तक 251.22% का धांसू रिटर्न दिया है और उनकी निवेश की गई रकम को इस अवधि में बढ़ाकर तीन गुना से ज्यादा कर दिया है
आईआरएफसी शेयर
इस लिस्ट में अगला नाम आता है हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर का इस स्टॉक में निवेश करने वालों को 174.24% फीसदी का रिटर्न मिला है
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बीते स्वतंत्रता दिवस से अब तक 449.55% का जोरदार रिटर्न मिला है
वारी रिन्यूएबल्स
कुबेर के खजाने की तरह बढ़ रहा Suzlon Energy के शेयर!