Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  22, 2025

हर महीने की बचत से कैसे बने करोड़पति जानिए 

10 साल में 1 करोड़ का टारगेट है, यानी हर महीने लगभग ₹40–50 हजार इन्वेस्टमेंट ज़रूरी होगा

Image Credit: istock

टारगेट

अपनी इनकम का 60% हिस्सा इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में SIP करें

Image Credit: istock

SIP

सालाना ₹1.5 लाख (₹12,500/माह) तक PPF में डालें इससे टैक्स बचेगा और रिटर्न भी मिलेगा

Image Credit: google

PPF इन्वेस्टमेंट

₹50,000–1,00,000 NPS में डालें इक्विटी व डेब्ट एक्सपोज़ मिलेगा, टैक्स बचत होगी

Image Credit: istock

NPS पेंशन फण्ड

6 महीने के खर्च जितनी राशि FD या लिक्विड फण्ड में रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल हो सके

Image Credit: istock

इमरजेंसी फण्ड 

10% राशि गोल्ड ETF या गोल्ड बोंड में डालें, ये इन्फ्लेशन से बचाता है

Image Credit: istock

गोल्ड इन्वेस्टमेंट

हेल्थ इंस्युरेन्स और लाइफ इंस्युरेन्स ज़रूर लें ताकि अचानक खर्च से बचत न टूटे

Image Credit: istock

इंस्युरेन्स 

अगर अनुभव है तो 10–15% निवेश अच्छे इक्विटी स्टोक में कर सकते हैं, वरना म्यूच्यूअल फण्ड अच्छा हैं

Image Credit: istock

डायरेक्ट इक्विटी स्टोक

निवेश बीच में बंद न करें, मार्केट गिरने पर SIP चालू रखें लोन्ग टर्म में यही सबसे ज़्यादा फायदा देगा

Image Credit: istock

डिसिप्लिन

साल में एक बार अपना पोर्टफोलियो देखें और जरूरत हो तो रिबैलेंस करे 

Image Credit: istock

इयरली रिव्यु

एक्सेक्ट इन्वेस्टमेंट और प्रोडक्ट  रिस्क प्रोफाइल देखकर तय होती है  इसके लिए SEBI-registered फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लेना बेस्ट रहेगा

Image Credit: istock

ध्यान रखे

इस सीक्रेट से, सैलरी को चलाएं पूरा महीना!
Find out More