Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  19,  2025

इस सीक्रेट से, सैलरी को चलाएं पूरा महीना!

50/30/20 का नियम, एक बजट प्लान है जो आपको अपनी सैलरी को बचाने के लिए बढ़ावा देने में मदद करता है.

Image Credit: istock

इस हिस्से में ये खर्चे शामिल हैं जैसे कि किराया, भोजन, यूटिलिटी बिल, ट्रांसपोर्ट, और लोन पेमेंट.

Image Credit: istock

जरूरतें (50%)

इसमें फ्यूचर बचाया जाता है, जैसे कि इमरजेंसी फण्ड, रिटायरमेंट प्लानिंग, या फाइनेंसियल गोल्स.

Image Credit: istock

सेविंग और इन्वेस्टमेंट (20%)

वो खर्चे जो आपकी खुशी के लिए हैं, लेकिन जरूरी नहीं हैं, जैसे कि एंटरटेनमेंट, कपड़े, होबीज, और ट्रेवल.

Image Credit: istock

इच्छाएं (30%)

50/30/20 का नियम आपको अपने खर्चों को ट्रैक करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

फाइनेंशियल डिसिप्लिन

यह नियम आपको कर्ज से बचने और समय के साथ पैसे जमा करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

फाइनेंशियल फ्रीडम

यह नियम एक सिंपल और समझने में आसान बजट सिस्टम है, जो सभी के लिए जरुरी है.

Image Credit: istock

सिंपल और इफेक्टिव

50/30/20 के नियम में, पर्सनल जरूरतों और प्रिफरेंस पर 30% और 20% को एडजस्ट कर सकते हैं.

Image Credit: istock

फ्लेक्सिबिलिटी

20% की सेविंग का एक भाग इमरजेंसी फण्ड के रूप में यूज़ किया जाना चाहिए.

Image Credit: istock

इमरजेंसी फण्ड

इस नियम का यूज़ करके, आप अपने लोन्ग-टर्म फाइनेंशियल गोल्स को प्राप्त करने के लिए सेविंग कर सकते हैं.

Image Credit: istock

लोन्ग-टर्म फाइनेंशियल गोल्स

Paytm, PhonePe, GPay से इनकम टैक्स ऑनलाइन कैसे भरें
Find out More