Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  25,  2025

तीज पर ऐसे करें साड़ी स्टाइल, होगी जमकर तारीफ!

तीज पर साड़ी को इन अलग-अलग स्टाइल में पहनकर आप इस त्योहार पर अलग और खास दिख सकती हैं.

Image Credit: google

इसमें पल्लू पीछे से आगे की ओर आता है और फिर कलाई पर डाला जाता है

Image Credit: google

निवी स्टाइल

साड़ी के पल्लू को खुला छोड़ सकती हैं और उसके साथ मैचिंग या कोन्ट्रास्ट दुपट्टा ले सकती हैं.

Image Credit: google

ओपन पल्लू विद दुपट्टा

यह ट्रेडिशनल नौ गज की लंबाई वाली साड़ी होती है, जिसे मराठी स्टाइल में पहना जाता हैं

Image Credit: google

मराठी स्टाइल (नौवारी)

कमर पर एक पतला या चौड़ा बेल्ट लगाकर आप साड़ी को एक फ्यूजन लुक दे सकती हैं.

Image Credit: google

बेल्ट के साथ साड़ी

पल्लू को एक तरफ से सामने की ओर लाकर पट्टियों के साथ पिन किया जाता है.

Image Credit: google

फिश टेल ड्रेप

आप अपनी साड़ी के साथ एक कोन्ट्रास्ट या प्लेन दुपट्टा ओढ़ सकती हैं.

Image Credit: google

लेयर्ड पल्लू

साड़ी के साथ कोन्ट्रास्ट रंगों वाले ब्लाउज या दुपट्टे का इस्तेमाल करके अट्रैक्टिव लुक बना सकती हैं

Image Credit: google

कोन्ट्रास्ट कलर पैटर्न्स

ट्रेडिशनल लुक के लिए एल्बो लेंथ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहन सकती हैं.

Image Credit: google

एल्बो लेंथ स्लीव्स

तीज के अवसर पर आप चोकर नेकलेस, बड़े झुमके या फिर कुंदन की ज्वेलरी पहन सकती हैं.

Image Credit: google

ट्रेडिशनल ज्वैलरी

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाएं खास भोग, बरसेगा खूब आशीर्वाद
Find out More