Image Credit: google
by shradha tulsyan | AUG 24
,
2025
गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाएं खास भोग, बरसेगा खूब सारा आशीर्वाद
गणेश चतुर्थी का पर्व भक्तों के लिए बहुत खास होता है, जिसमें भगवान गणेश को उनकी पसंदीदा चीजें भोग के रूप में लगाई जाती हैं।
Image Credit: istock
यह 10 दिन का उत्सव भक्ति और श्रद्धा का त्योहार है। अगर आप इस बार बप्पा को खास भोग देना चाहते हैं तो आप इन चीजों का भोग लगा सकते हैं।
Image Credit: istock
गणेश जी का सबसे प्रिय भोग मोदक है। मीठे और सेंगे हुए मोदक से भोग की शुरुआत करें।
Image Credit: istock
मोदक
दूसरे दिन बप्पा को ताजा दूध और चेहरे में इलायची और ड्राई फ्रूट्स से बना पेड़ा अर्पित करें।
Image Credit: istock
दूध और पेड़ा
आलू की बिना प्याज-लहसुन की सब्जी और पूरी का भोग भक्ति से लगाएं।
Image Credit: istock
आलू की सब्जी और पूरी
मीठे गुलाब जामुन से भोग लगाकर बप्पा को प्रसन्न करें।
Image Credit: istock
गुलाब जामुन
मालपुआ की भक्ति से गणपति की पूजा और भोग को खास बनाएं।
Image Credit: istock
मालपुआ
चावल या साबूदाने की खीर बनाकर भोग में लगाएं।
Image Credit: istock
खीर
बास्केट में रसगुल्ला या बेसन के लड्डू भोग के लिए रखें।
Image Credit: istock
रसगुल्ला या बेसन के लड्डू
पुराने साड़ी ब्लाउज को दें नया लुक, अपनाएं ये ट्रेंडी और आसान टिप्स
Find out More