Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  24,  2025

पुराने साड़ी ब्लाउज को दें नया लुक, अपनाएं ये ट्रेंडी और आसान टिप्स

हर महिला के वार्डरोब में कोई न कोई पुरानी साड़ी और ब्लाउज जरूर होता है, जो बस अलमारी में ही पड़ा रहता है।

Image Credit: istock

लेकिन थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और स्मार्ट टिप्स के साथ आप अपने पुराने ब्लाउज को फिर से स्टाइलिश और नया बना सकती हैं।

Image Credit: istock

स्लीव या नेकलाइन पर फ्रिल्स या लेस लगाने से ब्लाउज को तुरंत नया और ट्रेंडी लुक मिल सकता है।

Image Credit: istock

फ्रिल्स या लेस लगाएं

ब्लाउज पर कंट्रास्ट फैब्रिक का पैचवर्क करें। ये बहुत यूनिक और खूबसूरत दिखता है।

Image Credit: istock

पैचवर्क करें

नॉर्मल बटन की जगह बड़े और डिजाइनर स्टेटमेंट बटन्स लगाएं। इससे ब्लाउज में एक नया डिजाइन आएगा।

Image Credit: istock

स्टेटमेंट बटन्स का इस्तेमाल

फ्लोरल या ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रॉयडरी, डोरी या सीक्विन वर्क से ब्लाउज को बिल्कुल अलग बना सकते हैं।

Image Credit: istock

हैंड एम्ब्रॉयडरी

अगर सादे स्लीव्स हैं तो उन्हें नैट फैब्रिक से बदल दें या ब्लाउज की बैक डिजाइन में नैट का इस्तेमाल करें।

Image Credit: istock

नेट स्लीव्स या बैक डिजाइन

ब्लाउज के edges पर कंट्रास्ट कलर की पाइपिंग या बॉर्डर लगाएं। ये छोटी सी चेंजिंग भी काफी अलग दिखती है।

Image Credit: istock

कंट्रास्टिंग पाइपिंग या बॉर्डर

ब्लाउज के बैक या पल्लू पर टसल्स या लटकन लगाने से इसमें  फंकी लुक आ जाता है।

Image Credit: istock

टसल्स

इस हरतालिका तीज ट्राई करें ये ग्लैमरस ग्रीन साड़ियां, हर शेड लगेगा त्योहार पर परफेक्ट
Find out More