Image Credit: google
by shradha tulsyan | AUG 31
,
2025
घर को सांपों से बचाएं, जानें ये नेचुरल स्नेक रिपेलेंट पौधों का बारे में
रसायन या नुकसान पहुंचाए बिना, ये पौधे घर के बाहर उगाकर सांपों से प्राकृतिक सुरक्षा पाएं।
Image Credit: istock
इन पौधों की मस्की खुशबू सांपों के साथ अन्य कीड़ों को भी दूर भागाती है। इस पौधे को गेट के पास लगाएं।
Image Credit: istock
मस्की-सुगंध वाले पौधे
तीखी सल्फर वाली सुगंध सांपों को अप्रिय लगती है, गार्डन के संवेदनशील हिस्सों में इन्हें झुंड में लगाएं।
Image Credit: istock
सल्फर युक्त पौधे
साइट्रस आधारित घास सांपों को असहज कर देती है, बगीचे की सीमा पर लगाना फायदेमंद।
Image Credit: istock
साइट्रस-गंध वाली घास
लैवेंडर की प्यारी खुशबू इंसानों को पसंद, मगर सांपों को नहीं। रास्तों और पोर्च के पास लगाएं।
Image Credit: istock
लैवेंडर
तेज पाइन जैसी गंध सांपों के लिए अवरोध है। गार्डन किनारे या दरवाजे के पास लगाएं।
Image Credit: istock
पाइन जैसी गंध वाले पौधे
वर्मवुड के तेल और गंध से सांप दूर रहते हैं; बाड़ या किनारों में लगाएं।
Image Credit: istock
वर्मवुड
हर आउटफिट को दें नया लुक, जानें अलग-अलग इयररिंग्स के नाम
Find out More