Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  31,  2025

हर आउटफिट को दें नया लुक, जानें अलग-अलग इयररिंग्स के नाम

किसी भी फंक्शन या पार्टी में आपको अलग-अलग इयररिंग्स ट्राई करने चाहिए। तो आइए हर तरह के इयररिंग्स के नाम जानते हैं। 

Image Credit: istock

छोटे, सिंपल और रोजमर्रा के पहनावे के लिए सबसे बेस्ट हैं ये इयररिंग्स। गोल्ड, डायमंड, पर्ल या कलरफुल इनामल में उपलब्ध होते हैं।

Image Credit: istock

स्टड इयररिंग्स  

डैंगलिंग डिजाइन जो हल्के और स्टाइलिश हैं, ऑफिस से पार्टी तक पहन सकते हैं।

Image Credit: istock

ड्रॉप इयररिंग्स 

50mm से ज्यादा लंबे झुमर/झुमका टाइप ईयररिंग्स, क्लब और पार्टी के लिए शानदार।

Image Credit: istock

शोल्डर डस्टर्स  

गोल या ओवल शेप में, कैज़ुअल, फॉर्मल और पार्टी वियर के साथ बढ़िया लगते हैं।

Image Credit: istock

हूप इयररिंग्स  

एक ही इयररिंग्स को दो तरीके से पहन सकते हैं, फॉर्मल और ड्रेसियर लुक के लिए।

Image Credit: istock

फ्रंट-बैक इयररिंग्स

कान के बाहरी हिस्से को घेरते हैं, पियर्सिंग रूरी नहीं। कैज़ुअल लुक में अलग पहचान।

Image Credit: istock

ईयर-कफ्स

भारतीय आउटफिट पर झुमका इयररिंग्स सबसे खास लगते हैं। शादी, तीज त्योहारों पर ज़रूर ट्राय करें।

Image Credit: istock

झुमका

जानिए ऐसे जानवरों के बारे में जो पूरी रात उल्लू की तरह जगते हैं
Find out More